News NAZAR Hindi News

कुम्भ मेले की वजह से कई परिवारों को टालनी पड़ी शादियां

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर कई परिवारों को अपने बेटे-बेटी की शादी टालनी पड़ी है।

दरअसल, योगी सरकार ने मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक आदेश जारी किया है जो कई स्थानीय लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया है।   सरकार ने मेले के दौरान प्रमुख स्‍नानों के मद्देनजर शादियों पर रोक लगा दी है।

सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें जनवरी 2019, फरवरी और मार्च में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख स्नानों के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद होने वाली शादियों पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश की कॉपी सभी मैरिज हॉल में भेजकर उस टाइम की सारी बुकिंग कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

सरकार के इस आदेश के बाद जिन परिवारों में शादी का समारोह आयोजित किया गया है, वह दुविधा में फंस गए हैं। लोगों ने गेस्ट हाउस मालिकों को पहले ही पैसे दे दिए हैंं। इतना ही नहीं इस आदेश का असर गेस्ट हाउस मालिकों पर भी पड़ रहा है।

गौरतलब है कि शाही स्नान के दौरान सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है और रास्ते घण्टों बंद कर दिए जाते हैं। शहर की पूरी यातायात व्यवस्था थम जाती है।