प्रयागराज। प्रयागराज कुंभ के छठे और आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बसों और ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए सरकार कुंभ की अवधि बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।
मेले के अखिरी दौर में कुंभ स्नान का पुण्य हासिल करने के लिए संगम नोज से लेकर अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को प्रयागराज में सभी ट्रेनें खचाखच भरकर पहुंच रही है। हरतरफ आध्यात्मिक रंग बिखरा है। इस बार स्वच्छ कुम्भ-दिव्य कुम्भ की थीम पर यह कुम्भ बेहद खास है।