Breaking News
Home / breaking / कुंभ 2019 : महाराजा टेंट में श्रद्धालुओं को मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

कुंभ 2019 : महाराजा टेंट में श्रद्धालुओं को मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

प्रयागराज। अगले साल 2019 में होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस बार पर्यटन विभाग की तरफ से टेंट सिटी और टेंट मोहल्ला का निर्माण किया जा रहा है।

टेंट सिटी में 5000 स्विस कॉटेज होंगे, जबकि टेंट मोहल्ला में 50 विशेष और अधिक सुविधाजनक टेंट होंगे, जिसका नाम महाराजा टेंट होगा। इस टेंट में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी। डबल बेड, सुबह-दोपहर और रात का खाना, एसी, टीवी, वेस्टर्न टॉयलेट जैसी कई अन्य सुविधाएं होंगी। इस मोहल्ले में नॉर्मल टेंट भी 20 होंगे। अब तक 35 श्राद्धालुओ ने महाराजा टेंट की बुकिंग करवाई  है।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार का कहना है कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए यह पहल की गई है। इस बार के कुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। देश,प्रदेश और विदेश से तमाम श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में उनको बेहतर सुविधा मिले यह सरकार और विभाग का कर्तव्य है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …