Breaking News
Home / breaking / इस बार विराट रूप में बाबा बर्फानी, अमरनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूटा

इस बार विराट रूप में बाबा बर्फानी, अमरनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूटा

पहलगाम। एक जुलाई को शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा ने 22 दिन में ही श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। यात्रा के 22वें दिन सोमवार को 13,377 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। सोमवार शाम को इस वर्ष यात्रा करने वालों की संख्या 2,85,381 हो गई है।

पिछले साल 60 दिन की यात्रा के दौरान कुल 2,85,006 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा 45 दिन की है लेकिन 22 दिन में ही पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। माना जा रहा है कि इस साल यात्रा पिछले 6 साल के सारे रिकार्ड तोड़ देगी।

पिछले 6 साल में 2014 की 44 दिन की यात्रा के दौरान 3,72,909 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए थे जबकि 2013 में 55 दिन में 3,53,969, 2015 में 59 दिन में 3,52,771, 2016 में 48 दिन में 2,20,790, 2017 में 2,60,003 श्रद्धालुओं ने गुफा पर शीश निवाया था। इससे पहले 2013 में 22 दिन की यात्रा के दौरान 2,85,341 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए थे। इत्तेफाक से इस साल भी 22 दिन की यात्रा 2,85,341 तक ही पहुंची है।

 

22 दिन में भी नहीं बदला स्वरूप

 
  श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मानिक कपूर, इंजीनियर ने बताया कि यात्रा के सफलतापूर्वक चलने और पिछले साल के रिकार्ड टूटने का सबसे बड़ा कारण शिवलिंग का स्वरूप है। इस साल बाबा बर्फानी विराट रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं और शुरू से लेकर अब तक 22 दिन की यात्रा के दौरान शिवलिंग की मोटाई में थोड़ा अंतर जरूर आया है लेकिन शिवलिंग का स्वरूप कायम है। जो श्रद्धालु यात्रा के दौरान दर्शन करके जा रहे हैं वे अपने रिश्तेदारों को शिवलिंग के स्वरूप की जानकारी दे रहे हैं। जिस कारण यात्रा लगातार एक जैसी चल रही है। पिछले 22 दिन के दौरान मौसम ने भी काफी साथ दिया है और सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंध भी यात्रा की सफलता में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिस तरह से बाबा बर्फानी का स्वरूप है, उससे उम्मीद है कि यात्रा के अंत तक बाबा बर्फानी श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे और यात्रा इस साल पिछले 6 साल के रिकार्ड को तोड़ सकती है।

लंगर लगाने वालों में उत्साह

श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजन कपूर के अनुसार इस साल बाबा बर्फानी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के साथ-साथ लंगर लगाने वाली संस्थाओं में भी काफी उत्साह है। अगले 22 दिन की यात्रा के लिहाज से भी तमाम लंगर संस्थाएं पूरे प्रबंध कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग लगाने के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टॉयलेट और विश्राम स्थलों का विशेष प्रबंध किया है जिसके चलते यात्रा में आसानी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालुओं का उत्साह इसी तरह कायम रहेगा और यात्रा पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …