नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर हिंदूवादी संगठनों ने लोगों को आरती के समय अधिकाधिक संख्या में मंदिरों में पहुंचने के लिए प्रेरित करने का अभियान छेड़ रखा है। कथाओं-धार्मिक आयोजनों में भी सन्त-महात्मा लोगों से इस सम्बंध में आह्वान कर रहे हैं।
उनका कहना जायज भी है। मौजूदा हालात ऐसे हैं कि लोग आरती से कटते जा रहे हैं। यही वजह है कि कई मंदिरों में तो आरती के समय घण्टे घड़ियाल बजाने वाले तक नहीं मिलते हैं। इसी वजह से ढोल झालर बजाने वाली मशीनों का आविष्कार हुआ।
देखें वीडियो
अब दो कदम आगे बढ़कर रोबोटिक आरती का आविष्कार हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही रोबोट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह रोबोट आरती करने के साथ ही घण्टी भी बजा रहा है और आरती गा भी रहा है।
हम भी आपसे निवेदन करते हैं कि इस रोबोट के इस्तेमाल की नौबत न आए, इसके लिए हम संध्या आरती के समय अपने आसपास के मंदिर में अवश्य जाएं।