News NAZAR Hindi News

अमरनाथ यात्रा अंतिम दौर में, ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


जम्मू। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस बार 28 हजार से ज्यादा भक्तों की बढ़ोतरी हुई है। ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। खास बात यह है कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले से भी भक्तों का विश्वास नहीं डिगा है। यात्रा सम्पन्न होने में महज 2 दिन शेष बचे हैं।


इस साल यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और रक्षाबंधन के दिन पूर्ण होगी। शनिवार को 52 श्रद्धालुओं का आखिरी जत्था जम्मू से रवाना हुआ। भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारे लगाते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के चढ़ाई शुरू की। इस 40 दिवसीय यात्रा का समापन 7 अगस्त को होगा।

यह भी पढ़ें

 

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत

अमरनाथ यात्रियों की बस गहरे नाले में गिरी, 16 मरे, 20 घायल