News NAZAR Hindi News

अब तक 71 हजार यात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन


नई दिल्ली। दो जुलाई से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 71 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। 1,612 श्रद्धालुओं का एक अन्य जत्था गुरुवार को जम्मू से रवाना हुआ।


इस वार्षिक यात्रा का प्रबंधन देखने वाले अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए जत्थे में 1,266 पुरुषों तथा 346 महिलाओं सहित 1,612 श्रद्धालु हैं, जो 35 बसों और 22 हल्के वाहनों में सुरक्षा बलों के घेरे में घाटी के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक दो श्रद्धालुओं की जानें चली गई है, लेकिन यह स्वाभाविक मौत है। पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु उत्तरी कश्मीर में बालटाल तथा दक्षिणी कश्मीर में नुनवान (पहलगाम) आधार शिविरों का इस्तेमाल करते हैं।
गांदेरबल जिले में स्थित बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। परंपरागत पहलगाम मार्ग से उन्हें 46 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई करनी पड़ती है। भगवान शिव पहलगाम मार्ग से ही पवित्र गुफा तक पहुंचे थे और देवी पार्वती को अमरत्व तथा शाश्वत जीवन के बारे में बताया था।
बालटाल तथा पहलगाम आधार शिविरों से श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक ले जाने और वहां से लाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी है। घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को समाप्त होगी, जब श्रावण मास की पूर्णिमा और रक्षा बंधन है।