नई दिल्ली। पोत परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि उसकी महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना की नकली वेबसाइट बनाकर इंजीनयरिंग पदों पर भर्ती के लिए अवैध तरीके से आवेदन मांगे जा रहे हैं और देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वेबसाइट मंत्रालय द्वारा तैयार सागरमाला की वेबसाइट जैसी ही है। सरकारी वेबसाइट की यह फर्जी वेबसाइट हू-ब-हू नकल है।
फर्जी वेबसाइट के जरिए बेरोजगारों को गुमराह किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि इस वेबसाइट से नौकरी के इच्छुक युवाओं को मेल भेजकर उनसे प्रशिक्षु इंजीनियर तथा डिप्लोमा प्रशिक्षु के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। फर्जी साइट पर गुमराह करने वाले, गलत और बेबुनियाद विज्ञापन दिए जा रहे हैं।