प्रयाग। बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है। परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार आवेदन के साथ ही फीस भी जमा की जाने लगी है। पंजीकरण 20 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक होंगे जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसम्बर है। भरे हुए फार्म के प्रिंट 22 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक लिए जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप एवं अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-