News NAZAR Hindi News

करियर मेले में 300 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत

रतलाम। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय करियर अवसर मेेले का शुभारंभ महाविद्यालय के खेल परिसर में जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, पटेल मोटर्स महाप्रबंधक मयंक होल्कर, जिला रोजगार अधिकारी जे.के. जयंत, आर.के. पीप्पल, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस.के. जोशी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डा. संजय वाते की उपस्थिति में हुआ।

अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्राध्यापक डा. वाय.के.मिश्रा, डा. विनोद शर्मा, डा. एस.एस. मौर्य, डा.पीसी पाटीदार एवं डा. राजू हरोड़ के द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन करियर योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. विनोद शर्मा के द्वारा मेले की रुपरेखा प्रस्तुत की गई।

पोरवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए तथा कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। श्री होल्कर ने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। अवसर महत्वपूर्ण होते है।

उद्घाटन सत्र को जिला रोजगार अधिकारी जे.के. जयंत एवं लीड बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक आर.के.पिप्पल ने भी संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस.के. जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के विकास हेतु प्रयास किए जाते रहते है। विद्यार्थियों को अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कर लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। करियर अवसर मेले में जी.4एस., एल.आई.सी., वी.टी.पी., रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंस, पटेल मोटर्स, नवभारत फर्टिलायजर्स, आई.आई.जे.टी., जैन इन्फोटेक सहित 12 कंपनियों ने सहभागिता की।

मेले के अंतिम दिवस डी.एच.एल. इन्फ्रा, इप्का रतलाम, कासमास सहित बड़ी कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज कर विद्यार्थियों का चयन करेगी। संचालन सह संयोजक डा. सीएल शर्मा एवं आभार जिला प्लेसमेंट अधिकारी डा. नीरज सारवान के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिले के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य प्राध्यापक, महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। करियर अवसर मेले में प्रथम दिवस लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हो चुके है।