न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। यहां आजाद पार्क में चल रहे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हैल्थ वैल्थ हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेले में रोजाना हजारों लोग संसार में जीव के परमात्मा शिव से एकाकार होने का रहस्य समझ रहे हैं। जीवन को सदाचारी और खुश बनाने की कला सीख रहे हैं। आजाद पार्क शिव नगरी में तब्दील हो चुका है।
वीडियो देखें
वातावरण में गूंजता ॐ का जाप और 12 ज्योतिर्लिंगों के एक जगह दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। बीके कोमल बहन, रमेश भाई आदि ने बताया कि यहां 32 फुट ऊंचा शिवलिंग स्थापित किया गया है। इसके अलावा 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियां स्थापित की गई हैं। अलग-अलग पांडाल में इन बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर भक्त सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। साथ ही अमरनाथ की गुफा की प्रतिकृति बनाई गई है। यहां बाबा बर्फानी के दर्शन कर लोग अभिभूत हो रहे हैं।
जीवन कैसे जीना चाहिए, कैसे हम अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं, कैसे हम स्वर्ग के दर्शन कर सकते हैं, कैसे हम परमपिता शिव से एकाकार कर सकते हैं, कैसे हम सतयुग के संवाहक बन सकते हैं, आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
हम सब एक ही परमात्मा की सन्तान हैं। वह परमात्मा ज्योतिर्बिन्दु स्वरूप है।
यह भी पढ़ें
VIDEO : अजमेर में साक्षात अमरनाथ : बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सौभाग्य