Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज का नवजात बालिका, प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह 18 नवम्बर को

नामदेव समाज का नवजात बालिका, प्रतिभा एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह 18 नवम्बर को

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ के ढिगावड़ा में श्री नामदेव विठ्ठल मन्दिर के तत्त्वावधान में 18 नवम्बर को प्रथम वार्षिकोत्सव, जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

इसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा 1 फरवरी 2017 के बाद जन्मी नामदेव समाज की नवजात बालिकाओं का सम्मान कर अनोखा उदाहरण पेश किया जाएगा।

कमेटी अध्यक्ष प्रभाती लाल तोणगरिया व उपाध्यक्ष दिलीप दौसाया ने बताया कि नवजात बालिकाओं का सम्मान रूपबास निवासी इंद्रकुमार सोनावा की ओर से किया जाएगा। समारोह में दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

सचिव रमेश दौसाया ने बताया कि सुबह 6 बजे फूल बंगला झांकी दर्शन, 7 बजे महाआरती, 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन, 10.15 अल्पाहार, 11.15 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। दोपहर 2.15 बजे प्रसादी वितरण होगा।

महामंत्री बनवारीलाल नईवाल व मंत्री बिशन तोणगरिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना व अखिल भारतीय नामदेव छीपा महासभा के महामंत्री बूटा सिंह धोरेटिया होंगे। अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश भांखर, उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक गोठरवाल, डॉ.राधेश्याम छीपा, डॉ.रामजीलाल धनोपिया, सत्यनारायण छीपा, हनुमान सहाय जाजपुरा, रामकिशोर डेरावाला व राजेन्द्र तोणगरिया होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में चौथमल शुक्ला, डॉ. राधेश्याम छीपी, इंद्रकुमार सोनावा, राजेश गोठरवाल, पूरणमल तोणगरिया, रामबाबू छीपा, नन्दकिशोर छीपा, हरिकिशन छीपा, महेश छीपा, अशोक कुमार गुलवंशी, प्रेमसुख कंकरवाल, राधेश्याम धनोपिया, अनिल पटवा, राजेंद्र तलाइच, विजेंद्र सिंह बबली व सरपंच सुरेश चन्द कोली शामिल हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …