Breaking News
Home / breaking / दूध की वैन बरसाती पानी में बही, मां-बेटी की मौत

दूध की वैन बरसाती पानी में बही, मां-बेटी की मौत

उदयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश अब कहर बरपाने लगी है। पाली-सिरोही में बाढ़ के हालात हैं तो भीलवाड़ा-चित्तौड़ में भी ताबड़तोड़ बरसात हो रही है।

उदयपुर जिले में खेरवाड़ा-पहाड़ा मार्ग पर छाणी गांव के निकट चित्तौड़िया पुलिया पर सोमवार सुबह दूध की एक पिकअप वैन पुलिया में पानी के साथ बह गई। हादसे के दौरान दो युवक बाहर निकल आए, लेकिन मां-बेटी के वैन में ही फंसी रह गई। इससे दोनों की मौत हो गई।

हादसा सुबह पौने आठ बजे के आसपास हुआ। पहाड़ा के गंधई गांव से एक पिकअप वैन दूध खाली कर खेरवाड़ा आ रही थी। उसमें चालक और सहयोगी युवक सवार था।

 

गंधई गांव में मां-बेटी भी खेरवाड़ा आने के लिए बैठ गई। चित्तौड़िया पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद चालक ने गाड़ी निकालने का प्रयास किया। पुलिया के बीच में जाते ही पानी के बहाव के साथ गाड़ी आगे बह गई।

चालक और उसका सहयोगी बाहर निकल गया, जबकी मां-बेटी उसी में ही रह गई। खेरवाड़ा और पहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के लिए टीम और क्रेन को बुलवाया गया है

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …