Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की झांकियां बनीं रामनवमी शोभायात्रा की शान

नामदेव समाज की झांकियां बनीं रामनवमी शोभायात्रा की शान

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। रामनवमी पर देशभर में धूमधाम से शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। इनमें कई जगह नामदेव समाज ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपनी झांकियां शामिल कीं। इन झांकियों में सन्त शिरोमणि नामदेव जी का संदेश गूंजा।

पाली में विभिन्न समाजों की तरफ से संयुक्त रूप से निकाली गई विशाल शोभायात्रा में नामदेव छीपा समाज की दो झांकियां शामिल हुईं।

पाली नामदेव समाज

समाज के अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम को बताया कि पहली झांकी में सन्त नामदेव की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

पाली नामदेव समाज

इसमें रूपचन्द जी ने नामदेव जी का रूप धरा। दूसरी झांकी में समाज की बेटियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इन झांकियों का शहरवासियों ने उत्साह से स्वागत किया।

पाली नामदेव समाज

इनमें फैशन झांकी डिजाइनर शेखर पाटनेचा का योगदान रहा। नामदेव फैंसी ड्रेस,  विकास गेहलोत, ज्योति पंवार, बाबू पंवार, रामेश्वर जी, जेठमल डुंगरी, बृज मोहन जी सहित सभी समाज बन्धु उपस्थित थे। युवा समिति व नामदेव महिला मंडल ने भी झांकियों में पूर्ण भागीदारी निभाई।

 

इसी तरह झुंझनूं में निकली शोभायात्रा में भी नामदेव समाज की तरफ से झांकी शामिल की गई।

झुंझनूं नामदेव समाज

उधर, सीकर में श्री नामदेव सभा की तरफ से भी रामनवमी की शोभायात्रा में झांकी निकाली गई। कार्यालय मंत्री मनोहर मोयल ने बताया कि लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

keva bio energy card-1

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …