Breaking News
Home / breaking / सिटी बस की तरह प्लेन में खड़े-खड़े सफर, पाकिस्तान एयरलाइन्स का कमाल

सिटी बस की तरह प्लेन में खड़े-खड़े सफर, पाकिस्तान एयरलाइन्स का कमाल

add kamal

इस्लामाबाद। आपने बस या ट्रेन में तो सवारियों को खड़े-खड़े यात्रा करते देखा होगा लेकिन पाकिस्तान में अलग ही रोचक मामला सामने आया है। यहां 7 हाजियों को एरोप्लेन में खड़े-खड़े सऊदी अरब पहुंचा दिया गया।

09-08-20-images

मामला विगत 20 फरवरी का है लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। इस दिन पाकिस्तान इंटर नेशनल एयरलाइन की सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट फुल थी। इसके बावजूद 7 ज्यादा यात्रियों को चढ़ा लिया गया। मदीना जा रहे इन यात्रियों ने खड़े-खड़े यात्रा की।

keva bio energy card-1

बाद में जब इसका खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया। सरकार ने इसे यात्री सुरक्षा में गम्भीर चूक मानते हुए पाकिस्तान इंटर नेशनल एयरलाइन से जवाब तलब किया है।

Check Also

जवानी जिंदाबाद : 62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से रचाई दूसरी शादी

बेगूसराय। शादी-ब्याह का सीजन है और ऐसे में एक अनूठी शादी चर्चा में आ गई …