Breaking News
Home / breaking / रेल मुसाफिर बोले, हे प्रभु ! अबकी बार कहां रह गए…?

रेल मुसाफिर बोले, हे प्रभु ! अबकी बार कहां रह गए…?

train 6

 

कानपुर। सफर के दौरान चलती ट्रेन में एमबीबीएस छात्र की मौत के बाद गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बवाल की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी समेत जीआरपी व आरपीएफ टीम पहुंच गई। कई घंटे बाद आक्रोशितों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। वहीं इस से लोग रेलमंत्री सुरेश प्रभु की निंदा करते हुए दिखे।

add kamal

मूलरुप से बिहार का रहने वाला राजेश शर्मा दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई करता था। गुरुवार को वह हटिया से आनंद बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। इलाहाबाद के पास अचानक छात्र की तबीयत खराब होने पर साथियों ने इसकी सूचना रेलवे प्रबंधक को दी। इलाहाबाद स्टेशन पर उपचार न मिलने पर छात्र ऐसे ही तड़पता रहा। कानपुर के कुछ ही दूर पर ट्रेन पहुंची की छात्र ने दम तोड़ दिया। प्लेटफार्म छह पर रुकी ट्रेन से उतरे यात्रियों ने रेलवे की लापारवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार गौतम आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ प्लेटफार्म पर पहुंच गये। आक्रोशितों को उन्होंने समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की। कई घंटो तक चले बवाल के बाद यात्री शांत हुए। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि यात्री कैसे मौत हुई है, इसकी जांनकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। घटना को लेकर परिवार को सूचना दी जा चुकी है।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …