कोलकाता। बॉर्डर पर करने के लिए तस्कर और आतंकी क्या-क्या तरीके आजमाते हैं, इसका एक बार फिर खुलासा हुआ।
पश्चिम बंगाल में नॉर्थ दिनाजपुर जिले के फतेहपुर में बीएसएफ को भारत-बांग्लादेश सीमा पर 100 मीटर लंबी सुरंग मिली है।
इतनी मजबूत और सुगम सुरंग मिलने से रक्षा एजेंसियों में खलबली मची है। पूरे मामले से बीएसएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय को अवगत कराया गया है।
इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की 139वीं बटालियन के पास है।सूचना के आधार पर चाय बगान के बीचो-बीच खोदी जा रही सुरंग का खुलासा सोमवार देर रात किया गया।
सुरंग मिलने की सूचना पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। देर रात में सुरंग का पता चलते ही इलाके को सील कर दिया गया।
139वीं बटालियन के जवान इलाके में गश्त तेज करते हुए संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।