इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने छापे लाखों के नए नकली नोट
March 11, 2017
breaking, देश दुनिया
|
शिमला। शिमला शहर में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के पास से लाखों रुपये के नकली नोट पकड़े गए हैं। यह सारे नोट 2000 रुपये के हैं जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र से शुक्रवार को 2.36 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं।
पुलिस आरोपी से हर पहलू पर पूछताछ कर रही है। युवक ने जाली नोट कहां-कहां चलाए हैं इसका भी पता किया जा रहा है।
मंडी निवासी युवक से नशीली दवाएं भी बरामद हुई हैं। दुकानदार की सूचना पर शिमला पुलिस ने युवक से 2000 के 118 नकली नोट बरामद हुए हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मानक गुप्ता (21) निवासी चुराग (मंडी) शिमला के चौड़ा मैदान में रहता है। युवक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक ने नोट स्कैन करके जाली कॉपी तैयार की हैं और फिर इनका कलर प्रिंट निकाला है।
|