मुंबई। मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन की मेजबानी में आयोजित कौन बनेगा करोड़पति में सोमवार को राजस्थान की नेहा नामदेव ने 25 लाख रुपए जीतकर नामदेव समाज का नाम रोशन किया। देश-विदेश में टीवी पर नामदेव समाज बन्धुओं ने जैसे ही नेहा को जीतते देखा, उनमें खुशी की लहर दौड़ गई।
हाड़ौती का भी नाम रोशन
नेहा नामदेव कोटा सम्भाग के छबड़ा के सरकारी स्कूल में टीचर हैं। नेहा दो कमरों के स्कूल में 35 बच्चों को पढ़ाती हैं। नेहा ने बच्चियों को न पढ़ाने का मसला उठाया और उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता न होने की वजह से लोग बच्चियों को पढ़ने नहीं भेजते हैं और वे उनसे घर पर ही काम करवाना पसंद करते हैं।
नेहा नामदेव ने बहुत अच्छा खेल खेला और समझदारी से 25 लाख रुपए जीतकर गेम छोड़ दिया। अगर वह अगले सवाल का जवाब देतीं तो 50 लाख जीत सकती थीं।
नेहा ने 25 लाख रुपए जीतने पर कहा कि वह इस पैसे से अपना मकान बनाना चाहती हैं और उनका इरादा भारत भ्रमण का भी है।
नेहा ने यूं दिए जवाब
1,000 रुपए का सवाल
इनमें से कौन सा शब्द आराम करने की एक वस्तु के साथ-साथ पुलिस पोस्ट के लिए भी इस्तेमाल होता है?
ऑप्शनः तोशक, पलंग, खाट या चौकी
जवाबः चौकी
2,000 रुपए का सवाल
बूंदी और बेसन में इनमें से किस मिठाई के प्रकार हैं?
ऑप्शनः गुलाब जामुन, लड्डू, जलेबी या बालूशाही
जवाबः लड्डू
3,000 रुपए का सवाल
जाने क्या दिख जाए, किस राज्य की पर्टयन टैगलाईन है?
ऑप्शनः राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ या उत्तराखंड
जवाबः राजस्थान
5,000 रुपए का सवाल था
यह गाना किस फिल्म का है ‘सुरमा लगाके…तेरे छज्जे पर नीचे खड़े हैं…गुलाबो’
ऑप्शनः उड़ता पंजाब, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हाईवे या शानदार
जवाबः शानदार
10,000 रुपए का सवाल
गणित में ‘चक्रवृद्धि’ और ‘साधारण’ क्या ज्ञात करने के दो तरीके हैं?
ऑप्शनः वृत्त का क्षेत्रफल, ब्याज, औसत या गति
जवाबः ब्याज
20,000 रुपए का सवाल
भारत की ओर से 2018 के ऑस्कर के लिए कौन सी फिल्म गई है?
ऑप्शनः ट्रैप्ड, अ डेथ इन गंज, न्यूटन या हिंदी मीडियम
जवाबः न्यूटन
40,000 रुपए का सवाल
इनमें से किनके पति भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं?
ऑप्शनः गुरशरण कौर, शीला गुजराल, ललिता देवी या कमला आडवाणी
जवाबः कमला आडवाणी (50:50 लाइफलाइन का सहारा लिया)
80,000 रुपए का सवाल
इनमें से कौन सा नाम मौर्य और गुप्त वंश के राजाओं के नाम में समान है?
ऑप्शनः अशोक, स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त या कुमारगुप्त
जवाबः चंद्रगुप्त
1,60,000 रुपए का सवाल
इनमें से कौन से क्रिकेटर जोड़ी भाई नहीं हैं?
ऑप्शनः हार्दिक और कृणाल पांड्या, रोहित और मोहित शर्मा, इरफान और यूसुफ पठान या माइक और डेविड हसी
जवाबः रोहित और मोहित शर्मा
3,20,000 रुपए का सवाल
इनमें कौनसा राष्ट्रीय उद्यान किसी समय में भरतपुर के महाराजा सूरजमल का निजीशिकारगाह था, जहां वे बतखों का शिकार किया करते थे?
ऑप्शनः कालेसर राष्ट्रीय उद्यान, वंस्दा राष्ट्रीय उद्यान, केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान या रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
जवाबः केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
6,40,000 रुपए का सवाल
वर्तमान में किस एकमात्र भारतीय राज्य का अपना आधिकारिक झंडा है?
ऑप्शनः सिक्किम, कर्नाटक, मिजोरम या जम्मू और कश्मीर
जवाबः जम्मू और कश्मीर
12,50,000 रुपए का सवाल
‘मारे गए गुलफाम’, ‘पंचलाइट’ और ‘लाल पान की बेगम’ लघुकथाओं के लेखक कौन हैं?
ऑप्शनः महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, फणीश्वरनाथ रेणु या सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
जवाबः फणीश्वरनाथ रेणु
25,00,000 रुपए का सवाल
भागवत पुराण के अनुसार, कौनसा असुर राजा, जो प्रहलाद का पोता था, विष्णु के वामन अवतार से पराजित हुआ था?
ऑप्शनः महाबली, विरोचन, हिरण्याक्ष या रुद्र
जवाबः (फोन ओ फ्रेंड लाइफलाइन और जोड़ीदार)
50,00,000 रुपए का सवाल
राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाली पहली महिला कौन थी
ऑप्शनः फातिमा इस्माइल, शकुंतला परांजपे, रुक्मिणि देवी अरुंडेल या एंजेलिना टिगा
जवाबः रुक्मिणि देवी अरुंडेल (फातिमा इस्माइल नेहा जवाब देतीं जो गलत था?