Breaking News
Home / breaking / स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !

स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !

नई दिल्ली। पंचकूला हिंसा को लेकर आम जनता के निशाने पर आईं भाजपा सरकारों को अपने फेलियर पर कोई शर्म नहीं है। उलटा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सारा दोष मीडिया के माथे डाल दिया है।

उन्होंने घटनाक्रम के लाइव प्रसारण को अनुचित ठहराया है। हालांकि उन्होंने मीडिया पर हमले की निंदा की है।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निदंनीय है. सभी से शांति की अपील करती हूं।’

साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फंडामेंडल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परेहज करें।’

 

मालूम हो कि शुक्रवार को राम रहीम के अनुयायियों ने 5 राज्यों में हिंसा का तांडव मचाया। वोटों के लालच में हरियाणा की बीजेपी सरकार ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया। दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार भी दो घण्टे तक चुप्पी साधे रही। इससे देशभर की जनता में आक्रोश है। अपना फेलियर मानने की बजाय अब मीडिया को ही उसका कर्त्तव्य सिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

राम रहीम इंसा रेप के दोषी साबित, सजा का ऐलान 28 अगस्त को

बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा

बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …