Breaking News
Home / breaking / लालू के बेटी दामाद ने 1.41 करोड़ में खरीद ली 100 करोड़ की जमीन

लालू के बेटी दामाद ने 1.41 करोड़ में खरीद ली 100 करोड़ की जमीन

lalu prashad yadav
lalu prashad yadav

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी-दामाद ने नोटबन्दी के दौरान नई दिल्ली में मात्र 1.41 करोड़ में 100 करोड़ की जमीन खरीद ली। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है।

 

रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि लालू के परिवार के कुछ लोगों ने करोड़ों की जमीन मुखौटा कंपनियों के जरिए बहुत ही कम दाम में खरीद ली।

add kamal

यह काम संदेहास्पद कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की आड़ में किया गया। आरोपों के घेरे में लालू की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार हैं।

मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक बिजवासन में एक फार्म हाउस सिर्फ 1.41 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
इसके अलावा मीसा और उनके पति ने सैनिक फार्म्स में भी एक फॉर्म हाउस खरीदा। इसे खरीदने की प्रक्रिया भी संदेहास्पद लग रही है।

keva bio energy card-1

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड के मुताबिक, मीसा और शैलेश कम से कम 4 प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के डायरेक्टर हैं।
मीसा और शैलेश ने दिसंबर 2002 में मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और इसका रजिस्ट्रेशन लालू के ऑफिशल बंगले 25, तुगलक रोड, नई दिल्ली पर कराया गया। यह बंगला लालू को राज्यसभा सांसद के तौर पर मिला था।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …