Breaking News
Home / breaking / अमेरिका ने गिराया 10 हजार किलो का सबसे बड़ा बम

अमेरिका ने गिराया 10 हजार किलो का सबसे बड़ा बम

IMG_20170414_022529

काबुल। अफगानिस्तान में IS आतंकियों पर गुरुवार को अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा बम गिरा दिया। दुनिया के सब बमों को माँ यानी मदर ऑफ ऑल बम गिरते ही पूरी दुनिया में तहलका मच गया है।

add kamal
आतंकवादियों को निशाने बनाते हुए नंगरहार प्रांत में लगभग 10 हजार किलो का यह शक्तिशाली बम गिराया गया है। अमेरिका के हथियारों के जखीरे में काफी वक्त से शामिल इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

 

यह है इसकी खासियत

GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम के इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका वजन 21, 600 पाउंड यानी 9,797 किलो है। यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है।

सुरंगों वाला इलाका तबाह

बताया जा रहा है कि इस बमबारी के निशाने पर नंगरहार प्रांत में ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें थीं। जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है, वह पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस बमबारी के चलते IS को कितना नुकसान हुआ है।

keva bio energy card-1

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …