गाजियाबाद। यहां तीन तलाक के मामले में नया मोड़ आ गया है। तीन तलाक देने वाले पति के पक्ष में पूरा मोहल्ला खड़ा हो गया और पत्नी की हरकत को शरीयत के खिलाफ बताते हुए उसे पीटकर मोहल्ले से बाहर निकालने का फरमान सुना दिया।
कॉलोनी से भगाने के लिए महिला के साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
बागपत जिले के एक गांव निवासी महिला की शादी 12 वर्ष पहले मुरादनगर के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था और विरोध पर तीन तलाक की धमकी देता था। महिला का कहना है कि पति ने कई बार उसके संवेदनशील अंगों को बीड़ी से दाग दिया।
अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया था। इसके बाद महिला ने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीछे से ससुराल वाले और मोहल्ले वाले लामबंद हो गए। उन्होंने पंचायत कर शरिया कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए महिला को कॉलोनी से पीट-पीटकर निकालने का फरमान सुना दिया।
पीड़िता ने महिला आयोग को फोन कर मामले की शिकायत की तो उन्होंने उसका फोन और सिम तोड़ दिया। लोगों ने इसे शरीयत का मसला बताते हुए खुद ही हल करने की बात कही।
यह भी पढ़ें
प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक
शौहर ने बीवी को शेख के हाथो बेचा, तीन तलाक देकर छुड़ाया पल्ला