Breaking News
Home / breaking / VIDEO : कृत्रिम गुफाएं करेंगी रोमांचित, महाशिवरात्रि पर दो दिन उमड़ेगी भक्तों की भीड़

VIDEO : कृत्रिम गुफाएं करेंगी रोमांचित, महाशिवरात्रि पर दो दिन उमड़ेगी भक्तों की भीड़

 

अजमेर। नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार और शनिवार को शिवभक्तों की खासी भीड़ उमड़ेगी। यहां बनी कृत्रिम गुफाएं और भगवान शिव की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

देखें वीडियो

नीचे माता वैष्णो देवी की गुफा में लोगों ने बैठकर प्रवेश करना होता है। आगे घने अंधकार में जुगनू की तरह चमकती छोटी लाइटें उन्हें राह दिखाती हैं। बीच में माता वेष्णोरानी के दर्शन श्रद्धालुओं को अभिभूत करते हैं।

 

इससे ऊपर भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। इस प्रतिमा के परिक्रमा स्थल को भी गुफा के रूप में तैयार किया गया है। गुफा में 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। दोनों गुफाओं को लेकर महिलाओं और बच्चों में खासा रोमांच रहता है।

उधर, आदर्शनगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में भी भगवान शिव और गणेश की विशाल प्रतिमाओं के दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। यहां शिव प्रतिमा के नीचे बनी गुफा आकर्षक का केंद्र है। मगरमच्छ के मुंह में प्रवेश कर श्रद्धालु गुफा में पहुंचकर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर 7 सदियों में पहली बार बना दुर्लभ संयोग, 5 महायोग में होगी शिव पूजा

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …